मेरठ, सितम्बर 16 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर नगर निगम कर्मचारी सफाई कार्य कर रहे थे। कर्मचारी, महापुरुषों के फोटो लगे फ्लेक्स से कूड़ा उठाकर गाड़ी में डाल रहे थे। छात्र नेता विनीत चपराना एवं उनके साथियों की नजर महापुरुषों के फोटो लगे फ्लेक्स के जरिए कूड़ा उठा रहे सफाई कर्मचारियों पर पड़ी तो उन्होंने हंगामा कर दिया। बाद में कर्मचारियों ने भूल सुधार करते हुए तुरंत फ्लेक्स को गाड़ी में रखा और आश्वस्त किया कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेंगे। नगरायुक्त और मेयर से कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...