नोएडा, जुलाई 10 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। देहात क्षेत्र में महापुरूषों के नाम से स्वागत द्वार बनाकर गांवों को नई पहचान देने की तैयारी है। जेवर के 36 गांवों का इसके लिए चयन किया गया है। गांव के प्रवेश द्वार पर होने वाला खर्च विधायक निधि से होगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के स्वागत द्वार का नाम अलग-अलग महापुरूषों के अलावा मुख्यमंत्री और स्थानीय देवी देवता या फिर पूर्वज के नाम पर रखा जाएगा। चार माह में इन गांव में स्वागत द्वार बनकर तैयार करा लिए जाएंगे। विधायक निधि से दो करोड़ रूपये खर्च होंगे, इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। अभी जेवर के सिरसा मांचीपुर गांव में बिरसा मुंडा, सिरसा खादर गांव के लिए यमुना बांध पर अवंती बाई, सिरसा मांचीपुर से सोलडा मार्ग पर माहत्मा गांधी द्वार, बेगमाब...