बरेली, नवम्बर 24 -- ऐतिहासिक-सामाजिक विरासत के संरक्षण के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग महापुरुषों के नाम पर लगभग सवा दो करोड़ रुपये से 20 स्मृति द्वार का निर्माण करेगा। विधायक निधि से बनने वाले इन द्वारों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। द्वारों का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ग्राम सिसैया में वीर योद्धा लखी शाह बंजारा स्मृति द्वार, नवादावन में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वार, फरीदपुर बरेली मुख्य मार्ग पर महाराणा प्रताप स्मृति द्वारा, ग्राम टिसुआ में सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य द्वार, ग्राम पंचायत गंगापुर डभौरा में संत गाडगे महाराज स्मृति द्वार, बरगवां में वीरांगना झलकारी बाई स्मृति द्वार का निर्माण करने जा रहा है। इसके साथ ही शहीदों को सम्मान देने की दृष्टि से ग्राम पढ़ेरा से कादरगंज मार्...