गोंडा, जुलाई 4 -- गोण्डा। अमर शहीद महाराजा देवीबक्श सिंह और राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के नाम पर सड़कों का नामकरण किए जाने की मांग के समर्थन में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव व वाजिद अली ने कहा कि आम्बेडकर चौराहे से जेल रोड की सड़क को राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के नाम पर तथा यहां से एलबीएस चौराहे की सड़क का नाम महाराजा देवीबक्श सिंह के नाम पर रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...