पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में तीन पीठ की स्थापना वर्ष 2018 में स्थापना काल के समय पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजेश सिंह के द्वारा किया गया था। उस समय से लेकर अभी तक पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीठ के नाम पर एक भी कुर्सी, टेबल या उनकी जीवनी पर आधारित कट आउट व पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं पीठ के नाम पर जो कक्ष दिया गया था, उन सबको भी किसी न किसी विभाग को दे दिया गया है। महापुरुषों को सम्मान देने की परंपरा को लेकर विश्वविद्यालय कुछ समय तक सक्रिय रही, मगर कुछ वर्षों से यह विश्वविद्यालय में देखने को नहीं मिल रहा है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सह शोधार्थी छात्र रवि गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ की स्थापना पूर्णिया विश्वविद्यालय में की गई थी और इसको लेकर एक समन्व...