काशीपुर, मई 31 -- जसपुर। एसडीएम ने निकायों को महापुरुषों के नाम के द्वार और उनकी प्रतिमाओं का सही से रख रखाव करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शासन को शिकायत मिल रही थी कि महापुरुषों के द्वार और उनकी प्रतिमाओं की दुर्गति की जा रही है। शासन ने इस पर सख्ती बरतते हुए जिलाधिकारियों को सही से रख रखाव के निर्देश जारी किए थे। इस क्रम में एडीएम ने निकायों को पत्र भेजकर कहा कि निकाय क्षेत्र के तहत लगे महापुरुष एवं स्वतंत्रता सेनानियों के नाम के गेट, प्रतिमाओं का सही से रखरखाव कर उनकी समय समय पर सफाई कराई जाए। कोताही बरतने पर कार्रवाई की बात कही गई है। नगर पालिका जसपुर के ईओ शाहिद अली एवं नगर पंचायत महुआडाबरा के ईओ अदित्य सिंह ने बताया कि उनकी निकायों में लगे गेट एवं प्रतिमाओं के सही रखरखाव एवं सफाई के लिए कार्मिकों को निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी ...