रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि संत वाल्मीकि ने समाज को समानता, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कहा कि महापुरुषों के दिखाए आदर्श आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। इसलिए महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलना होगा। मंगलवार को वार्ड नंबर 12 राजीव नगर केशवपुरी स्थित बाल्मीकि मंदिर में तीन लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हुआ। जिसके बाद विधायक बृजभूषण गैरोला ने मंदिर का उद्घाटन किया और वाल्मीकि जयंती पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य करवाया गया है। कहा कि महापुरुषों के उपदेशों को जीवन में अपनाकर ही समाज में एकता और भाईचारा कायम रखा जा सकता है। वार्ड सभासद अमित कुमार ने विधायक का आभार जताया। कहा कि क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हुई है। मंदिर क...