हापुड़, अक्टूबर 2 -- एकेपी इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया। प्रधानाचार्या डॉ.स्नेह प्रभा एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह दिन हमें केवल उनके जन्म की स्मृति ही नहीं दिलाता बल्कि उनके आदर्शों एवं मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश भी देता है। संगीता देवी, प्रेरणा साहू, राजकुमारी, सारिका, नूसरत जहां, रानी सिंहा, अर्चना गौतम, अनीता जायसवाल, सुमनलता, ममता देवी का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...