सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के रेंगारटोली में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित 17वें गोंडवाना शेर शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक खेल महोत्सव सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पाहनों ने ग्रामीण देवी- देवता की पूजा अर्चना कर किया। तत्पश्चात रेंगारटोली के महिलाओं ने समाज के अतिथियों का स्वागत पैर धोकर और माला पहना कर किया। स्वागत भाषण विकास मंच के अध्यक्ष रामचंद्र मांझी ने किया। मुख्य अतिथि प्रफुल चंद्र बेसरा ने कहा कि युवा महापुरुषों के कार्यों और व्यक्तित्व से प्रेरणा लें। मौके पर प्रमुख तरण भोय, केशव किशोर प्रधान, खिंडा मुखिया जागेश्वर प्रधान, बासेन मुखिया सत्या देवी, सोमलाल बेसरा, जोगेंद्र मांझी,गजेंद्र मांझी, भुनेश्वर बेसरा, हिरधर मांझी, पूर्व प्रमुख माधुरी देवी...