नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके जीवन-दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। एडीएम एलए राजेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री सिर्फ व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत तथा शास्त्री जी के 'जय जवान, जय किसान का संदेश आज भी प्रासंगिक है। उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। विश्व स्तर पर महात्मा गांधी की विचारधारा को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मान्यता मिली है, जो भारत के लिए गौरव की बात है।...