बलरामपुर, अगस्त 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए गायत्री परिवार प्रतिनिधियों ने रेहरा ब्लाक के स्कूलों का भ्रमण किया। टीम ने छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से अवगत कराते हुए इसमें उन्हें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक डॉ निरंकार शुक्ल की अगुवाई में जिले के रेहरा ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों में व्यापक अभियान चलाया गया। रेहरा के बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज, महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज, बीपीएस इण्टर कॉलेज, हनोमान प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नाइस फ्युचर पब्लिक स्कूल तथा राम लाल सिंह बालिका इण्टर कॉलेज में विद्यार्थियों को परीक्षा के उद्देश्य व महत्व ...