मऊ, नवम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। समाजवादी व्यापार सभा के सदस्यों की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष शिवम सोनी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें वर्तमान सरकार द्वारा महापुरुषों के अपमान को लेकर आक्रोश प्रकट किया गया। चेताया गया कि अगर महापुरुषों का अपमान रोका नहीं गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आरपार का संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष शिवम सोनी ने कहा कि महापुरुष हमारे देश की धरोहर हैं, इनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी व्यापार सभा के युवा नेता अभिषेक मद्धेशिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में वैश्य समाज के महापुरुषों का लगातार अपमान किया जा रहा है, जो सही नहीं है। कहा कि अभी कुछ दिनों पहले 27 अक्टूबर को सीतापुर जिले के बिसवा में बड़े चौराहे पर बिसवां में गांधी के नाम से विख्य...