प्रयागराज, जून 23 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की समीक्षा बैठक सोमवार को राजापुर में हुई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर ने जिला, विधानसभा क्षेत्र, महानगर कमेटी व सेक्टर बूथ की समीक्षा की। कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही विधानसभा चुनाव-2027 में जीत का मंत्र दिया। मुनकाद अली ने सर्वसमाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में बसपा ही एक ही ऐसी पार्टी है जो महापुरुषों की विचारधारा पर काम कर रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. एसपी सिद्धार्थ, सतीष जाटव, पंकज कुमार गौतम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...