शामली, अक्टूबर 29 -- शामली। गढ़ीपुख्ता में अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास महाराज की 173वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरु गद्दी ऊन पर भव्य संत समागम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज, सिद्धपीठ स्वामी ज्ञान भिक्षुक मंदिर एवं सतगुरु स्वामी समनदास महाराज के चरणों में गुरुपूजा अर्पित कर आरती वंदना से हुआ। संत समागम में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए गुरु गद्दी ऊन के महंत आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि सत्संग जीवन में नया आयाम लाता है, क्योंकि संगत की रंगत से मन का मैल धुलता है। जहां प्रेम है, वहीं परमात्मा का वास है। उन्होंने कहा कि अहम और वहम दोनों जीवन के लिए घातक हैं, इसलिए मन की चंचलता पर नियंत्रण रखते हुए सेवा, सुमिरन और स...