पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांकी क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार महान राजा मेदिनी राय और अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा स्थापना के लिए दो गज जमीन भी नसीब नहीं होने दे रही है। यह सरकार स्वाधीनता सेनानियों, शहीदों, अमर सेनानियों आदिवासियों के लिए संवेदनशील नहीं है। विधायक शनिवार को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान स्थित राजा मेदिनी राय और अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा निर्माण स्थल पर प्रेस के प्रतिनिधियों से वार्ता की। विधायक ने कहा कि इस मामले को वे विधानसभा का 5 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में उठाएंगे। इस सरकार को जवाब देना ही होगा कि किस उद्देश्य से महापुरुषों का अपमान कर रही है। जरूरत पड़ी तो महापुरुषों के सम्मान की रक्षा के लिए धरना, ...