बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात तेजवीर सिंह, एएसपी/सीओ सिटी ऋजुल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभ...