समस्तीपुर, जुलाई 4 -- प्रतिमाओं की समुचित देखरेख नहीं हो रही। महापुरुषों की प्रतिमा लगाने वाला चाहे कोई संगठन हो या प्रशासन, सभी इनकी अनदेखी करते हैं। शहर में दर्जनों जगहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हैं, जहां साफ-सफाई का घोर अभाव रहता है। महापुरुषों की जंयती और पुण्यतिथि को छोड़ दें तो साल के 363 दिन यहां कोई झांकता भी नहीं। साल भर प्रतिमाओं पर धूल पड़ती रहती है। आसपास गंदगी पसरी रहती है साफ-सफाई भी नहीं होती है। जिला प्रशासन को चाहिए कि यहां लगातार नियमित साफ-सफाई हो ताकि महापुरुषों का सम्मान हो। हर के कई प्रमुख स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। लेकिन उनकी साफ-सफाई का ध्यान किसी को नहीं है। वर्ष में दो दिन जयंती और पुण्यतिथि को छोड़ दें तो कोई उधर झांकता भी नहीं हैं। वर्ष के 363 दिन महापुरुषों की प्रतिमाएं धूल फांकती र...