गढ़वा, नवम्बर 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।संस्कार भारती के प्रांत मंत्री सह कला धरोहर संयोजक नीरज श्रीधर ने कहा कि महापुरुषों के कार्यों से सभी को गर्व की अनुभूति होती है। भारत माता के ऐसे अनेक सपूत हुए जिन्होंने केवल मानव ही नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि के कल्याणार्थ अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। उनकी जीवन गाथा हमें सदैव प्रेरित करती रहती है। महापुरुषों की प्रतिमाओं का उचित सम्मान हम सबका दायित्व है। गढ़वा जिला भी अनेक महापुरुषों की जन्मस्थली के रूप में सुविख्यात रहा है। यहां एक से बढ़कर एक भारत माता के सपूत हुए जिन्होंने अपने सद्कार्यों से संपूर्ण राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। इस कड़ी में अमर बलिदानी सहोदर नीलांबर और पीतांबर के साथ-साथ उनके प्रमुख सहयोगी नारायण साव, भूखा साव हलवाई, कुमार सोना सिंह, नकलौत मांझी, रामबहादुर सहित अनेक वीर सपूतों और यो...