देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने देवघर जिला प्रशासन से शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का उचित देखभाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों के किनारे, चौराहों आदि पर महापुरुषों की जितनी भी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, उनकी उचित देखभाल नहीं हो पाती हैं । सिर्फ जयंती और पुण्यतिथि पर ही साफ सफाई का काम होता है, क्योंकि लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं। बाकी दिनों में पशु, पक्षी द्वारा फैलाई गई गंदगी, रद्दी कागज, यूज्ड रैपर, पत्ते, धूल आदि से ये प्रतिमाएं अपमानित होती रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...