फतेहपुर, मई 18 -- फतेहपुर। दीवारों पर महापुरुषों की बनाई गई पेटिंग के बावजूद लोग दीवार का सहारा लेकर यूरिन करने से बाज नहीं आते। जिसके चलते पूर्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पेटिंग हटवाए जाने की मांग की गई थी। लेकिन पेटिंग न हटने के चलते इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा मैदान में उतरकर स्वयं की महापुरुषों की पेटिंग पर पुताई की गई। चेयरमैन डा.अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में महापुरुषों के सम्मान में उनके चित्रों को बाउंड्री वाल से हटाने के लिए अभियान चलाया गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर दीवारों व नाली के ऊपर बने महापुरुषों के चित्र पर यूरिन करते हुए उनका अपमान किया जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने पूर्व में प्रार्थनापत्र देकर दीवारों से चित्र हटवाए जाने की मांग की। कहा कि महापुरुषों के चित्र ऐसे स्थान पर बनाए जाएं जहां पर उनका अपमान न ह...