सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नीचाफा कस्बे के सेहरी में बुधवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने लोगों को पार्टी की नीतियां बताई। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो समाज महापुरुषों का सम्मान नहीं करता वह दिग्भ्रमित हो जाता है। बाबा साहब ने अभाव और अपमान में भी रास्ता बनाकर पुराने बंधनों को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब की भूमिका से एससी/एसटी, अतिपिछड़ी वर्गों और महिलाओं को समान मताधिकार मिल सका, जिससे लोकतंत्र में सबको बराबरी का दर्जा मिला। बाबा साहब की विद्वता और काबिलियत ने देश को सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।‌ उन्होंने कहा कि समाज में जातीय आधार पर विभाजन फैलाने की कोशिश ...