पीलीभीत, जनवरी 17 -- पूरनपुर। पेड़ पर लगे धार्मिक महापुरुषों के फ्लैक्स को कुछ लोगों ने जला दिया। उन पर महपुरुषों का अपमान करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए सीओ से शिकायत की गई है। शुक्रवार को सुशासन समिति के जिलाध्यक्ष राजीव गौतम कार्यकर्ताओं के साथ सीओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीओ को दिए शिकायती पत्र में कहा थाना माधोटांडा के गांव मल्लपुर खजुरिया में पीपल के पेड़ पर महापुरुषों के फोटो लगे एक फ्लैक्स टंगा हुआ था। नौ जनवरी की शाम को गांव के तीन लोगों ने फ्लैक्स पेड़ से उतारकर जला दिया। इससे महापुरुषों का अपमान हुआ है। इस कृत्य से सामाजिक द्वेष भावना और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इसको लेकर लोगों में अक्रोश है। जिलाध्यक्ष राजीव गौतम ने फ्लैक्स जलाने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

हिंदी...