सोनभद्र, जून 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार को करणी सेना के तत्वावधान में क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान महापुरुषों के अपमान के विरुद्ध पुरजोर हुंकार भरी। मुख्य अतिथि जशपुर के महाराज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार विक्रमादित्य सिंह जूदेव और कुंवरनी जया सिंह जूदेव ने भगवान श्रीराम, महाराणा प्रताप एवं करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामणि के चित्र पर माल्र्यापण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने कहा कि महापुरुषों का अपमान करने वाले राष्ट्रद्रोही हैं। यह कृत्य देश की एकता और उसकी ताकत को कमजोर करने का प्रयास है। इसे क्षत्रिय समाज कतई बरदाश्त नहीं करेगा। जो अपने महापुरुषों का अपमान करे, राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास ...