मऊ, जुलाई 22 -- मऊ। चंद्रशेखर महादेव भक्त मंडल बाबा देहलूदास ढेकुलियाघाट के तत्वावधान में उज्जैन महाकाल की तर्ज पर महापालकी शोभायात्रा श्रावण मास के दूसरे सोमवार को पूरे श्रद्धा के साथ निकाली गई। महापालकी यात्रा का शुभारंभ भक्तों ने आरती के साथ ढेकुलियाघाट से किया। इस दौरान रास्ते भर भक्तों द्वारा हर-हर महादेव ॐ नम: शिवाय बोलबम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। बाबा भोले नाथ की भव्य झांकी और घोड़ों ने पालकी यात्रा को आकर्षक बना दिया। महापालकी शोभायात्रा श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर से सिंधी कॉलोनी होते हुए कैलाशपुरी मंदिर से होकर श्री हनुमान गढ़ी मंदिर बालनिकेतन श्रीराम मंदिर पावर हाउस से आजमगढ़ मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक गया। रास्तेभर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। श्रद्धालुओं के उत्साह और जयकारे से पूरा वातावरण भक्ति...