देवघर, अक्टूबर 29 -- पालोजोरी। नेम-निष्ठा का महापर्व छठ का समापन उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया। इस अवसर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। सबसे ज्यादा भीड़ मुक्तिधाम स्थित घाट पर देखी गई। विश्वास, त्याग, तपस्या और लोक आस्था के महान पर्व को लेकर हर तरफ भक्ति का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर व्रतियों ने पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ नहाय-खाय व खरना के पश्चात सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार को उदयाचलगामी सूर्य को समर्पण व विश्वास के साथ अर्घ्य अर्पित किया। चार दिनों तक चलने वाले महापर्व को लेकर शनिवार से ही पालोजोरी में श्रद्धा व भक्ति का माहौल था। पालोजोरी व आसपास का इलाका छठ से संबंधित गीतों के कारण भक्तिमय बना रहा। विभिन्न मोहल्लो को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। छठ की पवित्रता...