चाईबासा, मई 14 -- चाईबासा। आदिवासी उरांव समाज का महापर्व ज्येष्ठ जतरा के शुभ अवसर पर बान टोला अखाड़ा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहल्ले के बच्चे-बच्चियों महिलाओं, युवाओं- युक्तियां एवं बुजुर्गों के बीच खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उरांव समाज संघ चाईबासा के अध्यक्ष संचू तिर्की विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव अनिल लकड़ा के द्वारा बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष संचू तिर्की ने बताया कि जतरा त्योहार उरांव समुदाय का एक ऐतिहासिक त्योहार है। इस त्योहार को विजय का प्रतीक के रूप में माना जाता है एवं जतरा पर्व के शुभ अवसर पर आज खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम 5 वर्ष से 7 वर्ष के छोटे बच्चों क...