मधुबनी, अक्टूबर 25 -- मधेपुर, निज संवाददाता। सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारी परवान चढ़ गयी है। श्रद्धालु भगवान भास्कर के इस महापर्व की तैयारी में तन्मयता से लग गये हैं। पूजा सामग्रियों की दुकानें मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड सहित जिले के विभिन्न बाजारों में सज गई है। इन दुकानों पर बढ़ रही भीड़ से बाजार की रौनक परवान पर है। महंगाई के बावजूद भी आस्था व श्रद्धा के इस महापर्व की तैयारी में लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। लोगों द्वारा पूजा सामग्रियों की खरीदारी शुरू कर दी गई है। मधेपुर, लक्ष्मीपुर चौक, भेजा, लौफा हाट, झंझारपुर आरएस सहित अन्य जगहों पर पूजा में उपयोग की जानेवाली वस्तुओं की दुकान सज गई है। सूर्योपासना के इस पर्व में मिट्टी तथा बांस की सामग्री की मांग रहने के कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोग दिन रात एक कर सूप, कोनियां, डगरा आदि निर्माण...