गोपालगंज, अक्टूबर 26 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि महापर्व छठ में जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति होगी। इसके लिए बिजली कंपनी ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। वहीं घाटों के समीप सभी सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी ने महापर्व छठ से पूर्व निर्बाद्ध आपूर्ति के लिए घाटों के समीप से सभी हाई टेंशन लाइनों के तारों को केबलिंग कराया है। वहीं घाटों के समीप से लोहे के पोल में प्लास्टिंग टैंपिंग कराया गया है। इस पावन पर्व पर निर्बाद्ध आपूर्ति के लिए 11 हजार से लेकर 33 हजार केवीए लाइनों में मेन्टेनेंस कार्य कराए गए हैं। ढ़ीले-ढ़ाले व लटके तारों को टाइट कराया गया है। जंफर व इंसूलेटर भी ठिक कराए गए हैं। इधर, छठ घाटों के समीप में लगे सभी बिजली ट्रांसफार्मरों से निकले आपूर्ति लाइनों के जर्जर तार ...