बांका, अक्टूबर 27 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन रविवार को छठ व्रतियों ने खरना व्रत किया। पर्व को लेकर कटोरिया सहित आसपास का बाजार अन्य दिनों की अपेक्षा काफी व्यस्त रहा। बाजार में लोग एक-दूसरे को जगह देते हुए महापर्व छठ के पूजन सामग्री खरीदारी करते दिखे। इधर-उधर गाडी़ खडी़ करने एवं संर्कीण पथ होने के कारण कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। कटोरिया बाजार में जाम से निपटने के लिए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। वहीं दूसरी ओर खरना का प्रसाद तैयार करने को लेकर चावल व गेहूं पिसाने के लिए बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न आटा चक्कियों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जबकि फल की खरीदारी के लिए बाजार में सुबह से शाम तक एक जैसे भीड़ देखने को मिली। खरना को लेकर कटोरिया...