दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका। दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को स्थांतरित करने की मांग को लेकर लगातार चल रहा आंदोलन अब उग्र रूप धारण करने वाला है। रविवार को पचपनवें सप्ताह आंदोलन पर बैठे आंदोलनकारियों में छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने खुले तौर पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दुमका ही नहीं बल्कि आसपास के चालीस किलोमीटर पर प्रदुषण के कारण आम जनता प्रभावित हैं। क्या छात्र और क्या आम जनता, लोग बीमार पड़ रहे हैं। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन वह नेपाल से सबक लें। श्री हेम्ब्रम ने कहा कि जनता के बल पर ही वह हैं तो जनता ही बाहर का रास्ता दिखाएंगे नहीं तो अविलंब दुमका से कोयला डंपिंग यार्ड को स्थांतरित करें। वहीं आंदोलनकारियों के नेतृत्वकर्ता रवि शंकर मंडल पर कोयला डस्ट का व्यापक असर पड़ा है ...