कटिहार, अक्टूबर 18 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि लोक आस्था महापर्व छठ को लेकर बाजार सजने लगा है। सूप, डाला व नारियल की बिक्री जमकर हो रही है। दीपावली के बाद मौसमी फल, पूजन सामग्री व छठ का प्रसाद बनाने को लेकर मिट्टी के चूल्हे की मांग बढ़ेगी। बताते चलें कि छठ माहपर्व पर छठव्रती महिलाएं सूप में पकवान व पूजन सामग्री सजा तथा डाला में रखकर व्रती महिलाएं अर्घ्यदान के लिए छठ घाटों की ओर जाती है। शहर के न्यू मार्केट, बड़ा बाजार, रेल ओवर ब्रिज सहित अन्य स्थानों पर सूप व डाला की कई दुकानें सज गई है। छठ पर्व को लेकर सूप व डाला बनाने से सैकड़ों महादलित परिवार को मौसमी रोजगार मिल जाता है। वर्तमान में सौ से डेढ़ सौ रूपया जोड़ा की दर से सूप 200 से 250 रूपये में डाला मिल रहा है। महापर्व को लेकर बाजार छठ के लोकगीतों से गूंज रहा है। बंगाल में मनता है बिहार की स...