गिरडीह, अक्टूबर 27 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही लोक आस्था के महापर्व को लेकर सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार है। छठ व्रतियों के द्वारा आज उन छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया जाएगा। बगोदर मुख्यालय के प्रमुख छठ घाटों के साथ बगोदर पुरानी जीटी रोड की भी साफ-सफाई पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो के द्वारा निजी खर्च से कराई गई। छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए उनके द्वारा रविवार को लगातार चौथे दिन जेसीबी मशीन लगाई गई। अंतिम दिन रविवार को बगोदर बाजार, घाघरा छठ घाट, नहर के रास्ते आदि की साफ-सफाई कराई गई। पूर्व मुखिया की इस पहल की स्थानीय लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तारीफ की है। दूसरी ओर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव आज दूसरे दिन भी श्रमदान से साफ-सफाई करते नज...