बोकारो, अक्टूबर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार शाम को उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार समेत अन्य पदाधिकारियों ने बीएस सिटी व चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं जन सुविधाओं की समीक्षा की। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों की साफ-सफाई और समतलीकरण का कार्य तत्काल पूर्ण हो। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धा के अनुरूप वातावरण मिले। डीसी ने बीएसएल, नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो, बीडीओ व सीओ को अपने-अपने क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण करने और स...