गिरडीह, अक्टूबर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। छठ महापर्व को लेकर हर कोई आस्था के सैलाब में डुबकी लगा रहा है। घरों से लेकर बाजारों तक इस महापर्व की महिमा का हर कोई दर्शन कर रहा है। छठ को लेकर बाजारों में जो रौनक देखने को मिल रही है, उससे इसकी महिमा को समझा जा सकता है। खरना के दिन रविवार को प्राय: सभी बाजारों में रौनक देखने को मिली और खूब खरीदारी हुई। शहरी क्षेत्र के हर चौक-चौराहे का दृश्य बदला-बदला सा नजर आया। सूप-दउरा की खूब खरीदारी हुई। वहीं हुट्टी बाजार से लेकर गांधी चौक, काली बाड़ी से मकतपुर चौक, कालीबाड़ी से अंबेडकर चौक एवं पचंबा क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारे 400 से अधिक अस्थायी फल व पूजन सामग्री की दुकानें लगायी गयी थी। इसके अलावा 100 से अधिक स्थायी फल व पूजन सामग्री की दुकानों पर बुधवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। हर कोई पूरी तन्य...