बक्सर, अक्टूबर 21 -- काम की खबरें ------ ट्रैफिक व्यवस्था ज्योति चौक से अंबेदकर चौक होते हुए इटाढ़ी गुमटी का रूट भी खुला रहेगा आवश्यक सेवाओं से संबंधित किसी वाहन के परिचालन पर रोक नहीं रहेगी बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महापर्व छठ को लेकर चार दिनों तक शहर में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस बीच वाहनों के लिए पुलिस की तरफ से अस्थायी रूट निर्धारित किए गए हैं। पुलिस ऑफिस से जारी सूचना के मुताबिक थाना चौक से रामरेखाघाट, पीपी रोड होते हुए पुराना सदर अस्पताल तक और सिंडिकेट व मठिया पुल से जमुना चौक तक 25 से 28 अक्टूबर तक सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं मुनीम चौक, जमुना चौक, ठठेरी बाजार होते हुए थाना चौक वाली सड़क पर भी वाहनों का परिचालन नहीं हो सकेगा। इस बीच चारपहिया वाहन गोलंबर, बाइपास, ज्योति चौक, आईटीआई रोड होते हुए मठिया ...