गोड्डा, अक्टूबर 27 -- गोड्डा, हिन्दुस्तान टीम । गोड्डा जिला मुख्यालय समेत तमाम ग्रामीण इलाके में आस्था के महापर्व छठ का दूसरा दिन खरना बड़े ही विधि-विधान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। व्रतियों ने दिन भर उपवास रखा और स्नान ध्यान के बाद पारंपरिक छठ गीतों के साथ गुड़ की खीर, पूड़ी, ठेकुआ और फल से प्रसाद तैयार किया। इस दौरान सभी छठ व्रतियों के अलावा आस पड़ोस के लोग भी इस महापर्व में नियम निष्ठा के साथ शामिल हुए। सुबह से ही गोड्डा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में छठ की तैयारी का माहौल दिखा। बाजारों में रौनक चरम पर रही। महिलाएं और पुरुष छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर जुटे रहे। शाम होते ही जगह-जगह छठ गीतों की मधुर ध्वनि गूंजने लगी कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए जैसी गीतों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभू...