गिरडीह, अक्टूबर 12 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के ऐतिहासिक छठ घाट राजा घाट व दीवान टोला घाट में चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर धनवार नगर पंचायत ने साफ- सफाई अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को नपं क्षेत्र स्थित राजा घाट व दीवान टोला छठ घाटों की सफाई शरू हुई। बताते चलें कि धनवार नगर पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध राजा छठ घाट व दीवान टोला में तीन दिवसीय लगने वाला मेला को लेकर दुर्गापुजा से ही नगर पंचायत ने साफ सफाई शुरू कर दी है। नपं क्षेत्र की गलियों व छठ घाटों की साफ सफाई की जा रही है । छठ घाटों में छठ पूजा को लेकर लगने वाले मेले को लेकर नगर प्रबंधन काफी सक्रिय नजर आ रहा है। इस बाबत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने बताया कि दुर्गापूजा के पूर्व से ही साफ सफाई चालू कर दी गई है। कहा कि लगनेवाला मेला बहुत ही ऐतिहास...