छपरा, अक्टूबर 24 -- जिले भर में छठ पर्व की तैयारी में जुटे व्रती व परिजन घाटों से लेकर बाजार तक छाई रौनक हर ओर दिख रही आस्था और उत्साह की चमक फोटो 18 - छठ पर्व के लिए शुक्रवार को साहेबगंज बाजार में कद्दू की खरीदारी करती महिलाएं 19- बिक्री के लिए सजाये गये पवित्र मिट्टी के चूल्हे छपरा, हमारे प्रतिनिधि। लोकआस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से पूरी आस्था व समर्पण के साथ शुरू होगा। पवित्रता के प्रतीक इस पर्व की तैयारी व्रतियों व उनके परिजनों ने तेज कर दी है। चार दिनों तक व्रती महिलाएं नियमपूर्वक व्रत रखेंगी और सूर्य को अर्घ्य देंगी। छठ व्रत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें व्रती महिलाएं पूरे 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखती हैं। वे बिना जल और अन्न ग्रहण किए सूर्य देव को दो बार अर्घ्य देती हैं। पहले डूबते सूर्य को फिर अगले दिन उ...