बिहारशरीफ, अक्टूबर 23 -- महापर्व छठ : कल से नहाय-खाय के साथ होगी शुरुआत 26 को लोहंडा तो 27 को दिया जाएगा संध्याकालीन अर्घ्य छठ घाटों पर दिखेगा श्रद्धा और तप का अद्भुत संगम फोटो बड़गांव : बड़गांव का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर,जहां देश के कोने-कोने से अर्घ्य देने पहुंचेंगे श्रद्धालु। पावापुरी, निज संवाददाता। लोक आस्था और अटूट श्रद्धा का महापर्व छठ 25 अक्टूबर शनिवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो रहा है। बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में यह पर्व अत्यंत उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। 26 को लोहंडा तो 27 को सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। पंडित अरविंद पांडेय बताते हैं कि चार दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना का अनुष्ठान है, जिसमें श्रद्धालु अपने आराध्य सूर्य देव और छठी मैया की आराधना कर परिवार और समाज की समृद्धि, आरोग्...