आरा, अक्टूबर 28 -- -भोजपुर के प्रमुख छठ घाटों पर छठ के पारंपरिक परिधानों के साथ चलाया गया जागरूकता अभियान -कहीं आकर्षक कलाकृतियां तो कहीं रंगोली का बनाया गया चित्र -जिला प्रशासन की ओर से बैनर और पोस्टर भी घाटों पर लगाये गये फोटो 25 : सोमवार और मंगलवार को छठ घाटों पर रंगोली बना मतदाता जागरूकता अभियान में मौजूद लोग। आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में लोक आस्था के महापर्व के साथ जिला प्रशासन ने बीते सोमवार को पहला और मंगलवार को दूसरे अर्घ्य के मौके पर लोकतंत्र का जागरूकता अभियान मनाया। जिले के प्रमुख छठ घाटों पर छठ के पारंपरिक परिधानों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कहीं आकर्षक कलाकृतियां तो कहीं रंगोली बनाकर लोगों को जिले के सातों विधानसभा सीटों पर आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेकर मतदान करने की अपील की। स...