मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महापर्व छठ के बाद एक पखवारे से अधिक समय तक लंबी दूरी की ट्रेनों में जगह नहीं बची है। दिल्ली, अमृतसर व अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में अगले 15 नवंबर तक के सभी आरक्षित टिकट बुक हो चुके हैं। दरभंगा से नई दिल्ली और बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली क्लोन एक्सप्रेस में भी जगह नहीं है। इसके अलावा जयनगर से मुजफ्फरपुर होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली पवन एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस में बर्थ खाली नहीं है। अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन बांद्रा तक होता है। यही स्थिति शहीद एक्सप्रेस और सरयू युमना एक्सप्रेस की भी है। ये दोनों ट्रेनें अमृतसर जाती हैं। दिल्ली या आनंद विहार से जुड़े बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सद्भ...