बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- महापर्व : व्रतियों ने किया खरना, आज पहला अर्घ्य खरना के साथ शुरू हो गया 36 घंटे का निर्जला उपवास उगते सूर्य को जल अर्पण के बाद करेंगे अन्न-जल ग्रहण बड़गांव और औंगारी धाम में देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु फोटो बाद में देंगे: बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व के दूसरे दिन रविवार को नदी, तालाब व सरोवरों में नहा-धोकर लोहंडा का पवित्र प्रसाद तैयार कर छठव्रतियों ने खरना किया। दिनभर उपवास के बाद शाम में व्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। उसके बाद गन्ने के रस में बनी चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद ग्रहण किया। वैसे, कुछ घरों में चने की दाल व अरवा चावल का प्रसाद भी बनाया गया है। खरना करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। म...