औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- हसपुरा प्रखंड के उचित बिगहा में सोमवार को पूर्व जिप प्रतिनिधि रामाश्रय प्रसाद सिंह के आवास पर महापरिवर्तन आंदोलन के सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई। तेलंगाना के पूर्व डीआईजी (एसटीएफ) विनय कुमार सिंह ने आंदोलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महापरिवर्तन के पथ पर चलकर ही गौरवशाली बिहार का निर्माण हो सकता है। एक सामाजिक, अराजनीतिक क्रांति के लिए बिहार के गौरव की दिशा में मजबूत कदम उठना होगा। उन्होंने अपील की कि जाति, धर्म, राजनीति, पैसा से परे किसी भी दल के केवल अच्छे उम्मीदवार को मत देकर जिताना और बुरे उम्मीदवार को हराना है। ऐसा करने से ही अन्याय एवं भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ सरकार एवं ईमानदार प्रशासन मिलेगा। गांव के छोटे-छोटे सभी विवाद एवं झगड़े का आपसी बातचीत से समाधान करना होगा। अच्छी सरकार, स्वच्छ प्रशासन, रोज...