आरा, अप्रैल 27 -- तेलंगाना के पूर्व महानिदेशक विनय कुमार सिंह रविवार को कोईलवर पहुंचे कोईलवर, एक संवाददाता। बिहार में महापरिवर्तन आंदोलन के सूत्रधार तेलंगाना के पूर्व महानिदेशक जेल और बिहार एसटीएफ के पूर्व डीआईजी रहे विनय कुमार सिंह रविवार को कोईलवर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रखंड वासियों को सामाजिक स्तर पर संगठित होने का पाठ पढ़ाया। कोईलवर की बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महापरिवर्तन आंदोलन जनता में एकता व राज्य की दयनीय स्थिति के प्रति जागरूकता लाने समेत राजनीति में फैली गंदगी को साफ करने का अराजनीतिक व सामाजिक प्रयास है। कहा कि बिहार आज लगभग हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ प्रदेश है। यहां उ‌द्योग, व्यापार, कल कारखाने, कृषि एवं रोजगार का बुरा हाल है। यह राज्य मजदूरों का कारखाना बन गया है। वे पूरे बिहार में जन जागरण अभियान चला रहे हैं...