कुशीनगर, जून 22 -- पडरौना, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले में जगह-जगह शिविर लगाए गए, जहां लोगों ने निरोग रहने के लिए योगाभ्यास किया। सबसे वृहद कार्यक्रम कुशीनगर स्थित महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली (बुद्ध टेंपल) में हुआ। प्रातः 6.00 से 8.00 बजे तक एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम पर आधारित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद विजय कुमार दुबे, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर मंडल नोडल अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने योगाभ्यास किया। इस सामूहिक योग सत्र में योगाभ्यास कर निरोग एवं स्वस्थ्य रहने का संदेश भी दिया गया। इन लोगों ने कहा कि योग मानवता के कल्याण के लिए ह...