आरा, दिसम्बर 6 -- आरा/पीरो, संवाद सूत्र। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आरा जिला संग्रहालाय के पास स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ। विभिन्न दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। युवा राजद के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भी माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन का प्रेरणादायी उदाहरण है। इधर, पीरो के हसन बाजार में पुण्यतिथि के मौके पर बाबा साहेब को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह चन्द्रवंशी और संचालन अरुण साह उर्फ डब्ल्यू ने किया। बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा...