लखनऊ, दिसम्बर 6 -- आज देशभर में आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के 69वें महा परिनिर्वाण दिवस पर नई दिल्ली स्थित अपने निवास पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट के जरिए सरकार से सवाल पूछा है कि देश के बहुजनों के अच्छे दिन कब आयेंगे। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा और साथ ही रुपए के अवमूल्यन पर चिंता भी जताई है। मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती और पुण्यतिथि पर यह सवाल उठता ही रहेगा कि संविधान के पवित्र मानवतावादी एवं कल्याणकारी उद्देश...