फरीदाबाद, दिसम्बर 6 -- फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल कमल पर महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि बाबा साहेब आत्मनिर्भर भारत के सच्चे प्रेरक थे और मानते थे कि समाज तभी प्रगति करता है जब वह शिक्षा, कौशल और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलते हुए गरीब, दलित, किसान, महिला और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम में जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...