हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता डॉ. भीम राव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को बुद्धपार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजलि दी गई। डॉ. बीआर आंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों से डॉ. आंबेडकर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने बाबा साहेब को लोकतंत्र भारत का प्रणेता, भारतीय संविधान का सूत्रधार और सामाजिक समरसता का पुरोधा बताया। कहा कि डॉ. आंबेडकर ने अपना जीवन शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनके द्वारा बनाया गया संविधान आज देश के हर नागरिक को समान अधिकार देता है। राष्ट्र की इस स्थिति को बनाए रखने के लिए सभी लोगों को एकजुटता से कार्य करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दीपदर्शन और संचालन दिन...