सासाराम, दिसम्बर 6 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। इस दौरान डीएम उदिता सिंह ने समाहरणालय गेट पर स्थापित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व गणमान्य उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...